इस प्रोग्राम का लक्ष्य NEET/JEE और ऐसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को फ्री ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करना है| इस प्रोग्राम के तहत, शुरुआत के एक महीने में विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन डाइगनोस्टिक क्लास (online diagnostic classes) चलायी जाएँगी| सभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज सोमवार से शनिवार तक होंगी तथा प्रत्येक रविवार को टेस्ट लिया जायेगा| ये क्लासेज फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के लिए, शाम को 2-3 घंटे, ZOOM/GOOGLE MEET पर होंगी| स्टूडेंट्स को दो ट्रैक में से किसी एक का चुनाव करना होगा - फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स (JEE) या फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी (NEET)
इस शैक्षणिक सत्र में अपने दाखिले को सुनिश्चित करने के लिए, विद्यार्थियों को डाइगनोस्टिक महीने में हुई सभी डाइगनोस्टिक क्लासेज और साप्ताहिक टेस्ट में अपनी अटेंडेंस को नियमित रखना होगा|
टेस्ट की तैयारी के लिए सभी दाखिल विद्यार्थियों को मोड्यूल्स, टेस्ट सीरीज़ और मेंटोरशिप दी जाएगी। मेंटर, विद्यार्थियों को सही तैयारी, स्ट्रेटेजी और करियर चुनने में मदद करेंगे। स्टूडेंट्स को अपनी पसंद के क्षेत्र में काम करने वाले अनुभवी व्यक्तियों के साथ बातचीत करने का मौक़ा मिलेगा, जिससे वो कोर्सेज और करियर के मौकों के विषय में बेहतर ढंग से समझ बना पाएंगे।